रायबरेली-विद्यालयों का मर्जर शिक्षा के मौलिक अधिकार पर कुठाराघात - दिनेश सिंह

रायबरेली-विद्यालयों का मर्जर शिक्षा के मौलिक अधिकार पर कुठाराघात - दिनेश सिंह

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - परिषदीय विद्यालयों में मर्जर का मामला अब जोर पकड़ रहा है । शिक्षक इसके विरुद्ध आर पार की लड़ाई के मूड में है । शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने प्राथमिक विद्यालय रतापर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालयों के मर्जर को आम जनता के शिक्षा के मौलिक अधिकार पर कुठाराघात बताया और कहा कि आम लोगों के शिक्षा के अधिकार के लिए शिक्षक संघ हर लड़ाई के लिए तैयार है।
      
   उन्होंने कहा कि  विद्यालयों का विलय शिक्षा के अधिकार पर एक कुठाराघात  है।  इससे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ स्कूल दूर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मूलभूत जरूरतों से शिक्षा है , जिससे सरकार वंचित कर रही है। गांव के गरीब घर के बच्चे दूर स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने नहीं जा पाएंगे , जिससे अशिक्षा और बेकारी बढ़ेगी । यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय रतापुर मैं प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर पर्यवेक्षक एवं जनपदीय उपाध्यक्ष  मनीष पांडे  की देखरेख में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई ऊंचाहार के अध्यक्ष  दिनेश सिंह एवं उनकी कार्यकारिणी ने विद्यालय के छात्रों उनके अभिभावकों एसएमसी अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान के साथ किया गया। जिसमें विद्यालय मर्जर का पुरजोर विरोध किया गया और कहा गया कि  विद्यालयों का मर्जर नहीं रोका गया  तो हम सब लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इस मौके पर ब्लॉक मंत्री  राकेश जयसवाल, कोषाध्यक्ष रामनरेश एवं तमाम शिक्षक साथी उपस्थित रहेl