इंडिया गठबंधन की बैठक का शेड्यूल जारी, उद्धव ठाकरे करेंगे बैठक की मेजबानी
![इंडिया गठबंधन की बैठक का शेड्यूल जारी, उद्धव ठाकरे करेंगे बैठक की मेजबानी](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_64ef15d62af67उद्धव.jpg.jpg)
दिल्ली- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी राजनीतिक चल को चलना शुरु कर दिया है.लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के घोसी विधानसभा का चुनाव है.इसके लिए बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. और अंदाजा इसी से लग जाएगा. कि घोसी की सीट पर किसका दबदबा कायम है.
इंडिया गठबंधन में सपा भी है. तो सपा की ओर से बीजेपी सरकार को घेरते हुए लगातार कहा जा रहा है कि बीजेपी पार्टी इंडिया गठबंधन से डर गई है.
वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर ताजा अपडेट ये आ रही है कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक का शेड्यूल जारी है. INDIA गठबंधन की दो दिवसीय बैठक कल मुंबई में होगी. गठबंधन के लोगों का अनावरण 1 सितंबर को होगा. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बैठक की मेजबानी करेंगे. 31 अगस्त को प्रतिनिधियों के लिए मेजबानी करेंगे. प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज बैठक की मेजबानी करेंगे.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)