रायबरेली-होमगार्ड को गंगा नदी में धकेलने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,एक की तलाश जारी,,,

रायबरेली-होमगार्ड को गंगा नदी में धकेलने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,एक की तलाश जारी,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-गत बुधवार की शाम कल्यानी गंगा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के साथ मूर्ति विसर्जन करने आये दबंगों ने होमगार्ड के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई की। और उसे जान से मारने की नीयत से गंगा नदी में धकेल दिया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से किसी तरह होमगार्ड की जान बचाई जा सकी। होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 
      
क्षेत्र के छोटा सरबहदा गांव निवासी रामनरेश यादव होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। बुधवार को मूर्ति विसर्जन के अवसर पर लोगों की सुरक्षा को लेकर इनकी ड्यूटी कल्यानी गंगा घाट पर लगाई गई थी। तभी खनधारीपुर गांव के कुछ लोग मूर्ति विसर्जन करने गंगा घाट पहुंचे। और प्रशासन की रोक के बावजूद भी देवी मां की मूर्ति को गहरे स्थान पर गंगा नदी में प्रवाहित करने जा रहे थे। जब होमगार्ड ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो आरोप है होमगार्ड के साथ वो लोग गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। और होमगार्ड को जान से मारने की नीयत से गंगा नदी में धकेल दिया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने होमगार्ड को नदी से बाहर निकाला तब जाकर उसकी जान बच सकी। जिसके बाद होमगार्ड ने दो आरोपितों को पकड़कर कोतवाली ले आया। वहीं तीसरा आरोपित मौके से भागने में कामयाब रहा। कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि होमगार्ड की तहरीर पर खंधारी पुर गांव निवासी लव कुश कुमार पुत्र फूलचंद, सतीश कुमार पुत्र शालिकराम तथा जागरण पुत्र गुलाब के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लव कुश कुमार व सतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं तीसरे आरोपी जयकरण की तलाश की जा रही है।उसे भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।