रायबरेली- फिल्म का प्रमोशन करने लालगंज पहुंचे एक्टर गौरव कुमार

रायबरेली- फिल्म का प्रमोशन करने लालगंज पहुंचे एक्टर गौरव कुमार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रायबरेली की शान फिल्म एक्टर गौरव कुमार  आज  रायबरेली जनपद के लालगंज स्थिति डाॅ रिज़वी मेमोरियल स्कूल में अपनी फिल्म रायबरेली का प्रमोशन करने पहुंचे आपको बताते चलें कि फिल्म एक्टर  गौरव कुमार रायबरेली जनपद के ही निवासी है उन्होंने अपने आत्मविश्वास प्रचंडित कड़ी मेहनत   और  कर्तव्यनिष्ठा से फिल्म जगत में अपना स्थान बनाया उन्होंने कम उम्र और कम समय में अनाथे , सीतापुर सिटी ऑफ  गैंगस्टर , शूटआउट इटावा सफारी , झुमकी ,  आदि जैसी फिल्मों मे काम किया ।
और अपने शहर के युवाओं को प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होंने कई फिल्मों मे काम भी दिलाया ।
और तो और अपने शहर रायबरेली नाम पर एक फिल्म भी बना डाली वह बचपन से ही चाहते थे कि जैसे मुंबई  शहर का नाम फिल्म जगत के लिए जाना जाता है और शूटिंग के लिए  चुना जाता है वैसे ही उनका शहर रायबरेली में भी फिल्म जगत के लोग आए और शूटिंग करें साथ ही एक्टर गौरव कुमार ने
 यहां के युवाओं तथा युवतियों को फिल्मों में  अपनी कला को प्रदर्शित करने का मौका दिलाया और यह फिल्म रायबरेली बनाने के बाद उनका कहना है कि मेरी बचपन की जो इच्छा थी वह आज पूरी होती नज़र आ रही है 
और हाल ही में एक्टर गौरव कुमार  ने बॉलीवुड के जानेमाने खलनायक 
गुलशन ग्रोवर जी के  अभिनय में दो-दो हाथ भी किए  गौरव कुमार अभी रायबरेली मूवी के प्रमोशन में व्यस्त हैं उनकी फिल्म रायबरेली 11 नवंबर को  रिलीज हो गई है दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है खासतौर से गौरव कुमार इस मूवी में  शंकर डॉन के रूप नजर आ रहे हैं  लोगों का मानना है कि गौरव कुमार ने शंकर डॉन के रोल में  जान ला दी उनके साथ फिल्म जगत के दिनेश कुमार श्रीवास्तव  विकास श्रीवास्तव  , लालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।