Raibareli-भुला न पायेगा काल, प्रचंड एकता की आग शान से फैलाकर तिरंगा, बढ़ाएंगे देश की शान को:प्रमोद कुमार पाण्डेय*

Raibareli-भुला न पायेगा काल, प्रचंड एकता की आग शान से फैलाकर तिरंगा, बढ़ाएंगे देश की शान को:प्रमोद कुमार पाण्डेय*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो-8423408484


रायबरेली-स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर केएन पब्लिक स्कूल मुंशीगंज रायबरेली में किया गया ध्वजारोहण
स्वतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंधक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके बाद विद्यालय से मुंशीगंज बाजार में प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी पुनः विद्यालय आने पर विद्यालय में रंगा कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विद्यालय में में बच्चों के हौसला अफजाई के लिए अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में सहयोग एवं अपनी भागीदारी दी विद्यालय के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह उप प्रधानाचार्य प्रभाकर यादव दीपक यादव रामबरन मौर्य जेपी प्रजापति सुधीर श्रीवास्तव आशीष शुक्ला हरीश चौधरी मुकेश प्रदीप यादव अर्चना शर्मा प्रीति रावत सुधा सिंह रामा अवस्थी पुष्पा यादव आदि लोग उपस्थित थे।