रामपुर मे सीएम योगी ने आज़म पर साधा निशाना, बोले- जिनकी आदत होती है खराब उनको सुधरने में लगता है वक्त
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी है। सीएम योगी ने शुक्रवार को रामपुर में चुनावी जनसभा की। इस दौरान सीएम योगी ने जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने के साथ-साथ सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की सराहना की तो समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
बिना नाम लिए आज़म खान पर जमकर बोला हमला
रामपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा अपनी सेहत का ध्यान रखें क्यों खामखा ऐसे बोल रहे हैं जो उनके लिए, उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं। उन्होने कहा कि पुलिस को दोषी ठहराते हैं लेकिन अपने काम धाम को नहीं देखते, वह करके अगर अपने कारनामों को देख लेते और जनता से माफी मांग लेते तो शायद जनता माफ कर देती। उन्होने कहा कि जनता भी जानती है यह सुधरने वाले नहीं है, जिनकी आदत गलत होती है उनको सुधारने में बड़ा वक्त लगता है और हां अगर वह नहीं सुधरे तो वक्त जरूर सुधार देता है।
आज़म के बयानों का सीएम योगी ने दिया जवाब
सीएम योगी ने कहा कि यहां के समाजवादी पार्टी के एक नेता हैं मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है उनके साथ अन्याय हुआ है इससे ज्यादा गुमराह करने वाला कोई बयान हो ही नहीं सकता। व्यक्ति के कारनामे उसके कार्यों को सजा देते हैं, जिस जिस ने जो किया होगा वह खुद भोगता है। अदालत में मेरिट के हिसाब से फैसले होते हैं उसमें पार्टी और सरकार को दोषी ठहराने का कोई मतलब नहीं है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्यों बेकार ऐसे बयान दे रहे हैं अगर सरकार में अच्छे काम करने में रुचि ली होती सभी के लिए बिना भेदभाव रखते काम करते तो आज ही नहीं होता। उन्होने कहा कि अपनी जुबान को भी थोड़ा सा नियंत्रण में रखते, उनकी बदजुबानी उनकी दुर्गति का काम है, किस किस तरह के वक्तव्य निकाले जाते हैं कभी संवैधानिक संस्थाओं के लिए पहले इलेक्शन कमीशन पर आखिर पुलिस पर आरोप लगाने लगते है यह इनकी आदत है।
सोच समझ कर पार्टी ने बनाया प्रत्याशी
सीएम योगी ने कहा कि मैं आपसे कहने आया हूं आकाश सक्सेना रामपुर की पहचान को दिलाने में काम करेंगे। उन्होने कहा कि आकाश सक्सेना ने अपने परिवार की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाकर उस आदमी से लड़ाई लड़ने का काम किया और हर सच्चे नागरिक का यह दायित्व होना चाहिए। उन्होने कहा कि कहीं अन्याय हो रहा है तो उस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और इसी आवाज को आकाश सक्सेना ने उठाया है रामपुर में इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सहमति बनी कि इन्हीं को यहां से लड़ाया गया।
चेहरा देखकर लाभ नहीं देती सरकार
सीएम योगी ने कहा कि बिना भेदभाव हम काम कर रहे हैं तो बिना भेदभाव के हमें वोट मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि रामपुर की पहचान मिटाने की कोशिश की गई, पहले रामपुर की अपनी अलग पहचान थी, बार-बार चुनाव रामपुर के विकास में बाधा, बार-बार के चुनाव से मुक्ति पाइए। उन्होने कहा कि हमारी सरकार चेहरा देखकर लाभ नहीं देती, हर गरीब,पात्र को योजना का लाभ मिलता है, करोड़ों लोगों तक फ्री राशन पहुंचाया गया, हमने सभी को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई, विपक्ष ने कोरोना काल में अफवाह फैलाई।