रायबरेली-बढ़ती महंगाई वा बेरोजगारी से देश की जनता है त्रस्त-के एल शर्मा

रायबरेली-बढ़ती महंगाई वा बेरोजगारी से देश की जनता है त्रस्त-के एल शर्मा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637



रायबरेली-जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा द्वितीय चरण की द्वितीय दिन की भारत जोड़ो यात्रा आज ऊंचाहार विधानसभा में सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा के दिशा निर्देश में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह के नेतृत्व में गौरा से शुरू होकर सुट्ठा हरदो,गदागंज,कुरौली बुधकर,धमधमा,सुदामापुर,मतीनगंज में जोरदार स्वागत के साथ जमुनापुर में रात्रि विश्राम हुआ।सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है,पूरे देश में बेरोजगारी फैली हुई है।श्री शर्मा ने कहा कि रायबरेली में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा में प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैँ।ज़िलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ जनता तेजी से जुड़ रही है।पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि इतनी अधिक महंगाई होने के कारण किसान हो या मजदूर,हर वर्ग परेशान है।निश्चित ही 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी।पूर्व प्रत्याशी सुशील पासी ने कहा कि राहुल गाँधी ने यात्रा शुरू करके विपक्षी पार्टियों में खलभली मचा दी है।पूर्व प्रत्याशी सुरेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा भाजपा सरकार में जनता के हितों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।गदागंज में विवेक सिंह के नेतृत्व में किसान सम्मेलन हुआ।यात्रा में प्रमुख रूप से निर्मल शुक्ला,विजय शंकर अग्निहोत्री,मनोज यादव,रमेश शुक्ला,महेश चन्द्र शर्मा, संतोष त्रिवेदी,भिखारी मिश्रा,राकेश सिंह राना,अजीत सिंह,दल बहादुर सिंह,शम्भू पाल,ओम दत्त त्रिवेदी,दिलीप तिवारी,आलोक विक्रम यादव,अनिरुद्ध दीक्षित,मोहम्मद फारुकी,संजीव श्रीवास्तव,वंश बहादुर सिंह,सुमित्रा रावत,राजू सिंह,मोहम्मद अकबर,अनुराग गुप्ता,योगेन्द्र सिंह,अजमेर सिंह,अरुणेश सिंह,आदित्य सिंह,मोहम्मद मोवीन खान,अजय कुमार,राधेश्याम यादव,वीरेंद्र साहू,रहिमुद्दीन,गुड्डू बृजवासी,गुड़िया,पप्पू मंसूरी,सुषमा सिंह,मुकेश साहू,अमर यादव,आदि हज़ारो की संख्या में लोग शामिल हुए।