Raibareli-जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में चले लाठी-डंडे 4 लोग घायल

Raibareli-जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में चले लाठी-डंडे 4 लोग घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-खेतों में आवारा जानवरों से बचने के लिए एक भाई द्वारा गाड़े गए लकड़ी के खंभे दूसरे भाई द्वारा उखाड़ कर फेंक दिए जाने के परिणाम स्वरूप दोनों के परिवारों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से 4 लोग घायल हो गए। घटनाक्रम के अनुसार गुलाब खेड़ा निवासी राम सजीवन व  राम हेतु पुत्र गढ़ सत्यनारायण सगे भाई हैं। राम सजीवन द्वारा अपनी फसल को आवारा जानवरों से बचाने के लिए खेतों में कुछ लकड़ी के खंभे गाडे गए थे, जिसे देखकर राम हेतु भड़क उठा और उसने सारे खंबे उखाड़ कर फेंक दिए इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के परिवार में कहासुनी होने लगी और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। जिसमें राम सजीवन व उनकी पत्नी चंद्रावती तथा दूसरे पक्ष से राम हेतु अथवा उनकी बहू राजकुमारी पत्नी संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना 112 नंबर को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल लाया गया।
थाना अध्यक्ष नारायण कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है, जिसका मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच करने के बाद दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।