रायबरेली-फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

रायबरेली-फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुशील तिवारी

रायबरेली-थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में आर्थिक तंगी के चलते एक किसान ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर  पीएम के लिए भेजा पूरे करामत मजरे मझिलहा गांव निवासी शिवप्रसाद उर्फ पप्पू पुत्र रामस्वरूप 45वर्ष की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी किसी तरह अपनी पत्नी वा तीन बच्चो का भरण पोषण कर रहा था रविवार को उसकी पत्नी मिथलेश अपने बच्चो सोनू - मोनू व पुत्री सोनी के साथ खेत गई थी तभी शिवप्रसाद घर के छत में लगे पंखे के हुक से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।दोपहर को जब पत्नी घर आई तो फांसी के फंदे से लटकता शव देखकर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया पत्नी मिथलेश व बच्चो का रोरोकर बुरा हाल है।थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है ।