चंद्रशेखर रावण बोले- सड़क से लेकर संसद तक आजम खां परिवार की लड़ाई लड़ूंगा
भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर रावण सोमवार को हरदोई पहुंचे। उन्होंने जेल में बंद पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां से करीब एक घंटा से अधिक समय तक मुलाकात की। चंद्रशेखर ने कहा कि आजम खां से हमारे सियासी नहीं, पारिवारिक रिश्ते हैं।
आजम खां परिवार की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ूंगा। यहां आने का संदेश जिन लोगों तक जाना चाहिए, उन तक पहुंच ही गया होगा। कहा कि सरकार की देखरेख में आजम खां परिवार पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।
भीम आर्मी परिवार के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने जेल में अब्दुल्ला आजम खां से मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही उनकी मौसी डॉ. तनजीन फातिमा और उनके परिवार से भी मिले। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेल में अपने छोटे भाई से मिलने आया था। उनका हालचाल जाना, सोंचा था वह परेशान होंगे, लेकिन वह बहादुर परिवार से हैं और पूरी ताजगी से मिले। पूरा परिवार आज जिस तकलीफ में है सभी देख रहे हैं। सत्ता में बैठे लोग तमाशा देख रहे हैं, यह भी इतिहास में लिखा जाएगा। एक परिवार ने कमजोरों, मजलूमों और उत्तर प्रदेश की लंबे समय तक सेवा की। मुदकमों से जुड़े कागज पढ़े हैं और वादी कह रहा है कि हमारा कोई नुकसान नहीं हुआ और सरकार कह रही हमने कुछ खरीदा नहीं है। सब कुछ सरकार की देखरेख में हो रहा है। इसके बाद भी रोज नए मुकदमा दर्ज कराए जा रहे हैं। कहा कि जब मौका मिलेगा और ताकत बढ़ेगी तब इन सभी मुकदमों की जांच कराई जाएगी। फर्जी मुकदमा करने वाले उन अधिकारियों का ख्याल रखा जाएगा। चेतावनी के तौर पर कहा कि अब्दुल्ला आजम खां के साथ कोई साजिश की गई तो सरकार की ईंट से ईंट से बजा देंगे।