Raibareli-विवादित स्थल पर अभी नहीं दफन हो सका शव , पांच लोगों पर है हत्या का आरोप

Raibareli-विवादित स्थल पर अभी नहीं दफन हो सका शव , पांच लोगों पर है हत्या का आरोप

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली- रास्ते के विवाद में हुई किसान की हत्या में किसान का शव विवादित स्थल पर ही दफन हो गया है । पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद परिजन नहीं माने और मनचाहे स्थल पर शव का अंतिम संस्कार करके दफन करना चाह रही हैं। किन्तु खबर लिखे जाने तक शव दफन नही किया जा सका है। 
    ज्ञात हो कि क्षेत्र के गांव जर्जीगढ मजरे खरौली में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था । दोनो पक्षों के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई थी । जिसमें दोनो पक्षों से कुल आठ लोग घायल हुए थे । इस मामले में शनिवार की रात गांव के इंदल की गला घोंटकर हत्या किए जाने का आरोप है । इंदल निषाद की पत्नी सुरसती ने गांव के पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है । सोमवार को परिजन इंदल का शव विवादित स्थल पर दफन करने जा रहे थे । मामले की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की , किंतु परिजन नहीं माने । परिजनों का कहना था कि यह जमीन उनकी भूमिधरी पैतृक जमीन है , इसलिए शव यहीं दफन होगा । कई घंटे तक मान मनौव्वल चलता रहा किंतु ,परिजन नहीं झुके ।  शव का दफन विवादित स्थल पर नही हो सका है । उधर दूसरा पक्ष मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है । सीओ अरुण कुमार नौहार ने बताया कि गांव में शव का अंतिम संसकार अभी नहीं हो सका। गांव में शांति बनी हुई है । मामले की विवेचना चल रही है ।