रायबरेली-अधेड़ महिला एचटी लाइन में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से झुलसी,,,

रायबरेली-अधेड़ महिला एचटी लाइन में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से झुलसी,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-खेत में घास काटने गयी अधेड़ महिला एचटी लाइन में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से झुलस गई, परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मामला क्षेत्र के गांव पूरे चूर मजरे होरेसा का है, गाँव निवासी छत्रपाल की पत्नी ललिता 53 वर्ष सोमवार की सुबह खेत में घास काटने गयी थी, घास काटने के बाद जैसे ही उन्होंने घास भरे टोकरे को उठाया वैसे ही जमीन के करीब से गुजरी एचटी लाइन को छू गया, जिसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से महिला झुलस गई, जानकारी होने पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
 पीड़ित का कहना है कि उसके खेत के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन जमीन के बिल्कुल करीब से होकर गाँव के ही व्यक्ति के ट्यूबवेल को कनेक्शन दिया गया है, कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग के लोगों से की गई है लेकिन विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि महिला करंट से झुलसी थी जिसका उपचार किया जा रहा है।