रायबरेली-बुलेट और स्प्लेंडर बाइक की आमने सामने की टक्कर में जिला अस्पताल में रेफर युवक की ईलाज के दौरान मौत,,

रायबरेली-बुलेट और स्प्लेंडर बाइक की आमने सामने की टक्कर में  जिला अस्पताल में रेफर युवक की ईलाज के दौरान मौत,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- में नगर के चौराहे स्थित फ्लाईओवर पर बुलेट और स्प्लेंडर बाइक की आमने सामने की टक्कर में अन्नू पाल की मौत के बाद जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई 

       शुक्रवार की रात करीब आठ बजे हसनगंज निवासी  अन्नू पाल 25 वर्ष मोहल्ले के ही अपने साथी  शुभम 24 वर्ष के साथ बुलेट बाइक से नगर की बाजार आया था। नगर के चौराहे पर फ्लाईओवर पर रायबरेली की ओर से आ रहे स्प्लेंडर सवार विपिन 26  वर्ष निवासी मुरैठी मजरे लावना भावनीगंज थाना नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ से उनकी टक्कर हो गई।
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो ग थे । स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अन्नू पाल को मृत घोषित कर दिया। शुभम की हालत सामान्य बताई गई जबकि विपिन को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। शनिवार की दोपहर बाद ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में ही विपिन ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 
कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।