रायबरेली में सुनिए कथा रघुनाथ की का होगा भव्य आयोजन

रायबरेली में सुनिए कथा रघुनाथ की का होगा भव्य आयोजन
रायबरेली में सुनिए कथा रघुनाथ की का होगा भव्य आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली

-सुनिए कथा रघुनाथ की का भव्य आयोजन के सापेक्ष आज दिनांक 11 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को रिफॉर्म क्लब रायबरेली में सुनिए कथा रघुनाथ की सेवा समिति एवं अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा प्रेस कांफ्रेस की गई जिसमें आयोजक मंडल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कथा का आयोजन किया जा रहा है पर इस वर्ष कथा भव्य रूप से कराई जाएगी जिसमें कथा व्यास श्री गोविंद भाई जी बद्रीनाथ धाम श्रीपति पीठ के मुखारविंद से आम जनमानस को श्रवण करने को मिलेगी रायबरेली जनमानस के कल्याणार्थ स्थानीय रिफॉर्म क्लब अस्पताल चौराहा में दिनांक 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी कथा का समय अपराह्न 2:00 बजे से 6:00 तक आयोजित किया गया है कथा से पहले शुक्रवार 12 दिसंबर को भव्य शोभा यात्रा का प्रारंभ जगमोहनेश्वर धाम चंदापुर कोठी से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रिफॉर्म क्लब में शोभा यात्रा का समापन होगा सुनिए कथा रघुनाथ की नव दिवसीय कथा में प्रथम दिवस मानस महिला द्वितीय दिवस शिव विवाह तृतीय दिवस राम जन्म उत्सव चतुर्थ दिवस बाल लीला पंचम दिवस श्री राम जानकी विवाह षष्ठम दिवस में वन गमन सप्तम दिवस भरत चरित्र अष्टम दिवस हनुमंत चरित्र नवम दिवस कथा की महिमा एवं विश्राम दिवस होगा एवं 22 दिसंबर को कथा स्थल पर भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया है आयोजन समिति ने रायबरेली के आम जनमानस से 13 दिसंबर से प्रारंभ हो रही सुनिए कथा रघुनाथ की में सपरिवार ईस्ट मित्रों के साथ पहुंचने का निवेदन किया और कथा का अनुश्रवण करने को कहा आयोजन समिति में सुनिए कथा रघुनाथ की सेवा समिति एवं अखिल भारतीय हिंदू महासभा रायबरेली के विवेक मिश्रा पल्लू वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर शुक्ला राजन दीक्षित योगेश त्रिपाठी कुंवर भूपेंद्र सिंह बबलू हिमांशु वाजपेई दीपू सिंह आशीष पाठक निलेश पांडे सूरज शुक्ला आदि उपस्थित रहे