रायबरेली-कस्बे से गांव तक चला अभियान, बकाए पर काटे 126 कनेक्शन,,,,

रायबरेली-कस्बे से गांव तक चला अभियान, बकाए पर काटे 126 कनेक्शन,,,,
रायबरेली-कस्बे से गांव तक चला अभियान, बकाए पर काटे 126 कनेक्शन,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-विद्युत विभाग द्वारा शुक्रवार को सुबह से ही कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के मकानों पर लगे मीटर, केबल की जांच कराई। इस बीच बबकाएदारों द्वारा बिल जमा न करने पर कर्मचारियों द्वारा 126 घरों के कनेक्शन काटे गए।


       विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत 95,3,17 हजार विद्युत कनेक्शन धारक है। जिसमें 51 करोड़ 39 लाख 63 हजार की बकायदा री है। राजस्व वसूलने को लेकर विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता ने शुक्रवार को दस हजार से अधिक बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला अवर अभियंताओं की टीम गठित कर गांवों में भेजा। अवर अभियंता लालमणि वर्मा ने टीजी टू जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, अजीत पांडेय, लाइन मां रंजीत कुमार के साथ जरीफाबाद, अरखा, बरसवां गांव में अभियान चलाया। इस दौरान 66 बकाएदारों के कनेक्शन काटे। तथा करीब 350 लाख राजस्व वसूले। इसी क्रम में अवर अभियंता शंभूनाथ ने टीजी टू कल्लू उर्फ उदय राज, लाइनमैन नरेंद्र, विनीत कुमार के साथ कस्बा के कलवारन टोला, हटवा व रैयापुर गांव में अभियान चलाया, जहां 60 कनेक्शन काटे गए। इसी तरह अन्य विद्युत उपकेंद्रों के तहत बकाएदारों के खिलाफ चलाया गया। वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दस हजार से अधिक बकायदारी होने पर अभियान चलाकर 126 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटते हुए करीब सात लाख रुपए के राजस्व की वसूली भी की गई है।