रायबरेली-टूटी पुलिया बनी हादसे का कारण, अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में पलटा, दो घायल

रायबरेली-टूटी पुलिया बनी हादसे का कारण, अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में पलटा, दो घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

 बछरावां-रायबरेली- मंगलवार शाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत राघवपुर गांव के पास पुलिया टूटी होने के कारण एक अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में जा पलटा, जिसमें सवार दो लोग घायल हुए हैं। मंगलवार दोपहर बछरावां से अपने ट्रैक्टर की सर्विस कराकर ट्रैक्टर चालक वापस अपने घर की ओर जा रहा था।  ट्रैक्टर सवार राकेश पुत्र जगनमोहन उम्र 40 वर्ष अपने साथी लवलेश पुत्र जगदीश उम्र 25 वर्ष निवासीगण गोपाल खेड़ा मजरे राघवपुर जैसे ही नहर की पुलिया के ऊपर पहुंचे तभी उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और नहर में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चला रहा, युवक एवं एक साथ में बैठा हुआ युवक दोनों लोग ट्रैक्टर के साथ ही नहर में जा गिरे। और दुर्घटना का शिकार हो गए। गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद ग्रामीणों ने नहर में कूदकर ट्रैक्टर में सवार दोनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। फिलहाल दोनों को मामूली चोटे आई हैं। ग्रामीणों की मानी जाए तो उनका कहना है, कि इस टूटी पुलिया की शिकायत कई बार संबंधित विभाग से की गई। परंतु अभी तक इसका निर्माण नहीं कराया गया। आए दिन इस टूटी पुलिया के कारण हादसे होते रहते हैं।