Raibareli-विद्युत लाइन की चपेट में आने से दिहाड़ी मजदूर गम्भीर रूप से झुलसा।

Raibareli-विद्युत लाइन की चपेट में आने से दिहाड़ी मजदूर गम्भीर रूप से झुलसा।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय 
मो- 9451130505

सलोन-कस्बा के परशदेपुर रोड स्थित दो मजार के निकट मकान की पुताई कर रहे दो दिहाड़ी मजदूरो के 33000 वोल्ट की बिजली की लाइन की चपेट में आने से दोनों मजदूर  झुलस गए जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया वहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया । कस्बा के परशदेपुर रोड निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र वशी परशदेपुर रोड स्थित दो मजार के निकट अपने नए मकान का निर्माण करा रहे थे निर्माण के बाद वहां पुताई का काम चल रहा था रविवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे पुताई करने के दौरान दिहाड़ी मजदूर सांडा सै दन निवासी चंद्रभान पुत्र संतलाल व गुड्डू पुत्र झरी घर के पास से निकली 33000 वोल्ट की लाइन की चपेट में दोनों मजदूर आ गए गंभीर रूप से झुलसे चंद्रभान पुत्र संतलाल को आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया मामूली रूप से झुलसे गुड्डू पुत्र झ री को स्थानीय अस्पताल में इलाज कराकर उसके घर वापस भेजा गया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया लोग दौड़कर बिजली से झुलसे लोगों को बचाने में जुट गए। विद्युत उपखंड सलोन के जेई माने तो बिजली से खतरा उत्पन्न होने के लिए सचेत करते हुए मकान निर्माण में रोक लगाने को कहा था यदि मकान मालिक मान गए होते मकान में काम ना लगाते तो शायद यह घटना ना घटती। विद्युत विभाग ने 23 अगस्त 2022 को इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस को भी सूचना किया था।