रायबरेली-पानी टंकी समर्सिबल पंप की मोटर बोरवेल में गिरी, कस्बे की जलापूर्ति बंद,,,,

रायबरेली-पानी टंकी समर्सिबल पंप की मोटर बोरवेल में गिरी, कस्बे की जलापूर्ति बंद,,,,
रायबरेली-पानी टंकी समर्सिबल पंप की मोटर बोरवेल में गिरी, कस्बे की जलापूर्ति बंद,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-कस्बे में जलापूर्ति के लिए मंगलवार की शाम कर्मचारी द्वारा पानी टंकी के समर्सिबल पंप को संचालित कर रहा था। इसी बीच पंप में बंधी मोटर खुलकर बोरवेल में जा गिरी। जिसकी वजह तीन दिनों से समूचे कस्बे की जलापूर्ति बाधित हो गई। इस बीच 25 हजार आबादी बूंद बूंद पानी को तरसने लगी। वृहस्पतिवार की शाम नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा उक्त मोटर को निकलवाए जाने का कार्य शुरू किया गया। लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी थी।


        नगर पंचायत के पानी टंकी से कस्बा के बस स्टॉप, फड़ मोहल्ला, रेलवे कॉलोनी, गायत्री नगर, अलीगंज, खत्री टोला , दर्जिन मोहल्ला, महादेवन समेत दसों मोहल्लों के करीब 25 हजार आबादी को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाती है। मंगलवार की शाम कस्बे में जलापूर्ति को लेकर नगर पंचायत के कर्मचारी द्वारा पानी टंकी के समर्सिबल पंप की मोटर संचालित कर रहा था। इसी बीच झटके से पाइप से मोटर खुल कर बोरवेल में जा गिरी। नतीजा समूचे कस्बे की जलापूर्ति बंद हो गई। तीन दिनों तक लगातार पानी ना मिलने से कस्बा वासियों में पेयजल, स्नान व शौच की समस्या बन गई। इस बीच कस्बा वासियों को निजी समर्सिबल पंप, इंडियामार्का नल व चार नंबर मशीन का सहारा लेना पड़ा। गायत्री नगर निवासी पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, हरिओम, आकाश गुप्ता, अभिषेक पांडेय, मनीष मिश्र, आनन्द महेंद्र, सतीश कुमार, मनीष कुमार अग्रहरी, दीपेंद्र सिंह, आदि लोगों ने बताया कि तीन दिनों से जलापूर्ति ना होने से पेयजल की समस्या के साथ नहाने, कपड़ा धोने समेत शौच की समस्या बनी हुई है। नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने बताया कि बोरवेल से मोटर निकलवाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही समूचे कस्बे में जलापूर्ति बहाल कराई जाएगी।