Raibareli-बछरावां थाना अध्यक्ष बृजेश राय उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित

Raibareli-बछरावां थाना अध्यक्ष बृजेश राय उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली-बछरावां थाने में तैनात थाना अध्यक्ष बृजेश राय को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है ।जानकारी के अनुसार लखनऊ रायबरेली में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है ।थाना अध्यक्ष बृजेश राय अपनी कड़क और तेज  रवैया के लिए लखनऊ जनपद से लेकर रायबरेली जनपद में एक अलग पहचान बना रखी है इसको लेकर अपराधियों में थानाध्यक्ष का लगातार भय बना हुआ है ।बछरावां थाने में तैनाती के दौरान भारी संख्या में अपराधी प्रवृत्तियों के आरोपियों को जेल भेजने में सफल रहे हैं। इसके अतिरिक्त अवैध  नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका रही है ।चोर ,उचक्के को जेल भेजने में कोई कोर कसर नहीं है। बछरावां थाने में तैनाती के दौरान लगातार अपराधियों को जेल भेजने का काम तेजी से थाना अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है। कुछ घटनाओं में थानाध्यक्ष द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई है जिसके चलते पुलिस विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों की आख्या के आधार पर उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।