रायबरेली-मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित , बताई सावधानियां , किया गया परीक्षण

रायबरेली-मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित , बताई सावधानियां , किया गया परीक्षण

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार - रायबरेली - ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व लोगों को मानसिक रोग के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
        सीएचसी परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज कुमार शुक्ल ने  फीता काटकर किया। आयोजित शिविर में  मरीजों की जांच करने के बाद उन्हें निश्शुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई। डा. मनोज कुमार ने कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हर घर में कोई ना कोई किसी ना किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ती हैं। समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग/ पागलपन का रूप ले लेती है। ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार , अमित सिंह , संजय शुक्ल , प्रदीप कुमार शर्मा आदि मौजूद थे ।