Raibareli-गालीबाज डाक्टर से मरीज परेशान

Raibareli-गालीबाज डाक्टर से मरीज परेशान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरेली- डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक चिकित्सक मरीज का उपचार दादाओं से नहीं बल्कि गालियों से उपचार कर रहे हैं, जिसके चलते मरीज परेशान है। यहां तक कि जब मारी जे उच्चा धिकारियों से शिकायत करने की बात कहते हैं तो चिकित्सक आवेश में आकर कहते है कि मैने Iडाक्टर डिग्री नहीं, बल्कि गुंडागर्दी की डिग्री ली है, शासन प्रशासन मेरा है अभी 1 मिनट के अंदर एक फोन पर तुम नाप दिए जाओगे। शनिवार को  सुबह करीब 11 बजे अमरहा गांव अमन 22 वर्ष पुत्र माइदीन व पूरे लाल जी मजरे कनहा निवासी शेर बहादुर 40 वर्ष पुत्र कल्लू  डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना अपना उपचार करने के लिए गए थे। सीएचसी मरीजों की संख्या अधिक थी जिसके चलते मरीज को लाइन लगाना पड़ा। इसके बाद चिकित्सक लाइन में खड़े मरीज में से करीब आधे घंटे तक सिर्फ उन्हीं महिलाओं का‌ उपचार करते थे जिनको चिकित्सक मनीष सिंह बुलाते थे। यह देखकर वहां पर खड़े मरीजों में चिकित्सक के बीच कहासुनी होने लगी। तभी कहासुनी का वीडियो वहां पर खड़े मैरिज बनाने लगे। यह देखकर चिकित्सक को गुस्सा आ गया और आवेश में आकर उन्होंने मरीज का करने के बजाय गाली गलौज देकर मरीज का मोबाइल छीन लिया और धमकी देते हुए कहा कि 1 मिनट के अंदर तुमको जेल भेजवाते हैं, यहां तक की वहां पर खड़े अन्य मरीज चिकित्सक के कारनामे देखकर दूरभाष के माध्यम से डीएम, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम और मुख्यमंत्री पोर्टल  पर शिकायत दर्ज कराई। चिकित्सक डॉक्टर मनीष सिंह द्वारा मरीजो के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला कोई नया नहीं है, शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने गए कुछ लोगो के साथ अभद्र व्यवहार करने पर सीएचसी अधीक्षक नवीन कुमार शर्मा ने नोटिस जारी किया है।इसके बाद भी चिकित्सक की कार्यशैली में  कोई बदलाव नहीं हुआ। इस संबंध में सीएमओ ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान नहीं प्रकरण की जांच करवा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।