रायबरेली-बेटियों ने हर क्षेत्र में मनवाया लोहा,और मुखर हो आधी आबादी,,,

रायबरेली-बेटियों ने हर क्षेत्र में मनवाया लोहा,और मुखर हो आधी आबादी,,,
रायबरेली-बेटियों ने हर क्षेत्र में मनवाया लोहा,और मुखर हो आधी आबादी,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली-क्षेत्र के पंडित जगदीश प्रसाद स्मारक विद्या निकेतन इंटर कलेज शांतिनगर मिर्जापुर ऐहारी में पंडित महामना मदनमोहन मालवीय मिशन द्वारा मातृशक्ति शास्कतिकरण के तहत विद्यालय की बच्चियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया। गुरुवार को विद्यालय सभागार में मालवीय मिशन के सहयोग से  कार्यक्रम  आयोजित कर जहां दिव्यांगो को कंबल वितरित किया गया वही सभी छात्राओं को वस्त्र वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वस्त्र वितरण के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने कहाकि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी है। और समाज के हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही है। बतौर विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी  गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने बच्चियों को सतर्कता हेतु जागरूक किया। इसके अलावा कार्यक्रम को प्रभारी निरीक्षक आजयकुमार राय,अपराध निरीक्षक सियाराम राजपूत,चौकी प्रभारी वागीश मिश्रा, शासकीय अधिवक्ता धर्मेश पाठक, ब्लाक प्रभारी शिवपूजन दुबे, पप्पू पाठक ने संबोधित किया। कार्यक्रमबकी अध्यक्षता दयानंद मिश्र ने की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विंदेश्वरी तिवारी, प्रधानाचार्य अखिलेश त्रिपाठी,  वीर सेन यादव, दीपक सिंह, मोनी द्विवेदी, खुशी सिंह, सुप्रिया शुक्ला, रामराज शुक्ला, गौरव प्रताप सिंह, राजबहादुर सिंह, सचिन मौर्य, शिवम मौर्य, प्रशांत शुक्ला, अविनाश शुक्ला, अनिकेत सिंह, सुमित कुमार, संतोष कुमार, विनय शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।सा