Raibareli-उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

Raibareli-उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय सिंह

महराजगंज-रायबरेली- शासन के मनसा के अनुरूप तहसीलों में संपन्न हो रहे संपूर्ण समाधान दिवस में दूर दराज से चलकर आने वाले वादकारियों की शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें अन्यथा निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी बक्से नहीं जाएंगे। यह उदगार आज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नवागत उपजिलाधिकारी सचिन यादव उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे। बताते चले कि, तहसील सभागार में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 21 शिकायती पत्र आए जिसमें चार शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तो वही राजस्व के दस पुलिस के चार विकास के तीन अन्य चार शिकायती पत्र आए। सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के उपजिलाधिकारी ने दिए सख्त आदेश। इस मौके पर तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह सहित अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।