Raibareli-R.Express की खबर का दमदार असर सिपाही पंकज को किया गया निलंबित

Raibareli-R.Express की खबर का दमदार असर सिपाही पंकज को किया गया निलंबित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-R.Express News की खबर का दमदार असर

आरोपी सिपाही पंकज को किया गया निलंबित

सिपाही पर छात्रा से छेड़छाड़ व अश्लील वीडियो दिखाने का लगा था आरोप

कक्षा 6 की नाबालिग छात्रा अपनी मां के साथ पहुँची थी एसपी आफिस

सिपाही पंकज पर पीड़ित छात्रा ने लगाए थे गंभीर आरोप

पीड़िता के घर पर ही किराए में रहता था आरोपी सिपाही पंकज

एक साल से पीड़िता के साथ कर रहा था छेड़छाड़

किसी से बताने पर जान से मारने की दे रहा था धमकी पीड़िता

कोतवाली में शिकायत करने पर आरोपी सिपाही ने पीड़िता के भाई को कोतवाली लाकर पीटने का भी लगा आरोप

पीड़िता की मां ने एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियो को दी थी लिखित शिकायत

महराजगंज कोतवाली में तैनात है आरोपी सिपाही पंकज