रायबरेली-किशोर की मौत पर ऑनर किलिंग का आरोप

रायबरेली-किशोर की मौत पर ऑनर किलिंग का आरोप

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

प्रेमिका के पिता समेत पांच के विरुद्ध दी तहरीर* 

ऊंचाहार-रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के सादे की बाजार गांव के पास दो दिन पूर्व रेलवे ट्रैक पर मिले किशोर के क्षत विक्षत शव के मामले में बड़ा सनसनीखेज मोड़ आया है । मृतक के पिता ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताते हुए किशोर की प्रेमिका के पिता और उसके परिजनों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है । पुलिस घटना की छानबीन कर रही है । मृतक के परिजनों की तहरीर के बाद हड़कंप मच गया है ।
   ज्ञात हो कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव  माधौपुर पनवारी निवासी राम प्रताप पांडेय के पुत्र शिवांश पांडेय ( 16 वर्ष ) का शव एक सितंबर को रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में मिला था । इस मामले को पुलिस आत्महत्या बता रही थी । रविवार को मृतक के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर इसे  ऑनर किलिंग का मामला बताकर सनसनी पैदा कर दी है । उन्होंने मृतक के साथ पढ़ने वाली लड़की के पिता और उसके चार अन्य परिजनों को नामजद किया है । तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है । कोतवाल आदर्श सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है । अब परिजनों ने तहरीर दी है तो उसमें उल्लिखित तथ्यों की छानबीन करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।

> *यह है आरोप,,,,?*

शिवांश के पिता का कहना है कि शिवांश सरस्वती इंटर कालेज अरखा में कक्षा 11 का छात्र था । उसके प्रेम संबंध साथ पढ़ने वाली लड़की से थे । जिसको लेकर लड़की के परिजनों ने उसे धमकी दी थी । यहीं नहीं वह लड़की को लेकर दो बार भाग भी चुका था । लड़की पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता भी कराया था । मृतक के पिता का आरोप है कि घटना के दिन उन्होंने आरोपितों को अपने बेटे को बाइक से ले जाते समय देखा था । उसके बाद किशोर के मौत की सूचना उन्हें मिली है । आरोप है कि लड़की से संबंध के कारण किशोर की हत्या करके उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है ।

 > *यदि मेरे भाई हो तो मौत का बदला लेना*

मृतक के पिता का कहना है कि शिवांश ने अपने मौसेरे भाई मयंक के मोबाईल पर मैसेज भेजकर अपनी मौत का बदला लेने को कहा था । उसने लिखा था कि मुझे अमुक लोगों ने बहुत मारा है । यह मैसेज रात करीब दस बजे भेजा गया था । उसके अगले दिन उसका शव मिला था । उसने मयंक को लिखा था कि यदि मेरे भाई हो तो मेरी मौत का बदला जरूर लेना । मेरे साथ बहुत गलत हुआ है । मुझे बहुत बुरी तरह मारा गया है ।