Raibareli-उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस

Raibareli-उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली -शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, उसी के अनुरूप आज थाना दिवस उप जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस ने कुल 16 शिकायती पत्र आए जिसमें 10 का त्वरित निस्तारण किया गया, तथा शेष शिकायतों की निस्तारण के लिए टीम गठित कर रवाना की गई। सभी प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित थे। जिसमें संबंधित क्षेत्र के लेखपालो ने कुछ को मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष शिकायतों को लेकर उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर थानाध्यक्ष नारायण कुशवाहा, एसआई चंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।