Raibareli-महज औपचारिकता बनकर रह गयी गड्ढायुक्त सड़कों पर की जा रही पैचिंग*

Raibareli-महज औपचारिकता बनकर रह गयी गड्ढायुक्त सड़कों पर की जा रही पैचिंग*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सरेनी-पूरेपाण्डेय व सरेनी से पूरे छीटू मार्ग में गड्ढा युक्त सड़कों पर की जा रही पैचिंग*

*दोनों ही मार्ग आवाजाही के दृष्टिकोण से हैं बेहद महत्वपूर्ण*

*बदहाली का दंश झेल रही सरेनी की प्रमुख सड़कें*


रायबरेली-सरेनी-पूरेपाण्डेय व सरेनी से पूरे छीटू मार्ग में गड्ढा युक्त सड़कों पर की जा रही पैचिंग महज औपचारिकता बनकर रह गयी है!उल्लेखनीय है कि सरेनी-पूरेपाण्डेय मार्ग की लम्बाई 6 किलोमीटर तथा सरेनी-पूरे छीटू मार्ग की लम्बाई 5 किलोमीटर है!दोनों ही मार्ग आवाजाही के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं!जहां पूरेपाण्डेय मार्ग में स्थित एक इंटर कालेज व पास में ही स्थित एक डिग्री कालेज में विद्यार्थी पढ़ने हेतु जाते हैं तो पूरे छीटू मार्ग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है!दोनों ही मार्ग कटरी के किसानों की फसल व दूध को सरेनी मंडी तक लाने में अहम है!दोनों हो मार्गों में बड़े-बड़े दो-दो फिट के गड्ढ़ों से वाहन हिचकोले खाकर चलते थे!इनकी पैचिंग का काम शुरू है,किन्तु पैचिंग के काम से कोई खुश नहीं है!नींबी गांव के सूर्यबली सिंह कहते हैं कि यह पैचिंग नहीं औपचारिकता है!सरेनी के पूर्व प्रधान मो.अमीन हाश्मी का कहना है कि यह पैचिंग एक पखवारे में ही उखड़ जायेगी और लोगों के आवाजाही की दिक्कतें घटने की बजाय बढ़ जायेगी!मुरदीपुर मझिगवां गांव के पूर्व प्रधान व सपा नेता हरिबख्श सिंह चौहान ने भी पैचिंग के काम में मानकों की अनदेखी पर नाराजगी जतायी है जबकि मानपुर के रामबहादुर ने भी गलत तरीके से की जा रही पैचिंग की जाँचकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है!