रायबरेली-थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से चल रहा हरियाली पर आरा

रायबरेली-थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से चल रहा हरियाली पर आरा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली तहसील के अंतर्गत गदागंज थाना क्षेत्र के मीरापुर लल्ली चक्की के निकट हरियाली पर खुले आम वन माफिया का आरा चल रहा है।
वैसे तो सरकार हरितक्रांति फैला कर प्रदेश को हरा भरा बनाने का सपना संजो रही है है तो दूसरी तरफ ग्रामीण अंचल में वनमाफिया का हरियाली पर चलता आरा सरकार के हरितक्रांति के मंसूबों पर पानी फेर रहा है।