Raibareli-मौरावा पुलिस ने भैंस चोरी के आरोप में अधेड़ को थर्ड डिग्री का किया इस्तेमाल, हालत गंभीर

Raibareli-मौरावा पुलिस ने भैंस चोरी के आरोप में अधेड़ को थर्ड डिग्री का किया इस्तेमाल, हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली -थाना क्षेत्र के ग्राम इचौली में मौरावा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जहां एक निर्दोष व्यक्ति को भैंस चोरी के आरोप में पुलिस ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया है। 
बुधवार दोपहर इचौली निवासी राम बहादुर पुत्र रामकिशन उम्र लगभग 50 वर्ष एवं उनकी पत्नी किशन कुमारी पत्नी राम बहादुर उम्र 45 वर्ष के घर मौरावा थाने से तीन पुलिसकर्मी जिसमें एक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात था। दो बाइकों से पुलिस कर्मी व्यक्ति के घर पहुंचे, भैंस चोरी किए जाने के आरोप में राम बहादुर को गाली गलौज करते हुए, पकड़ कर ले जाने लगे। तभी उनकी पत्नी किशन कुमारी ने रोकने का प्रयास किया। किशन कुमारी दिव्यांग महिला है। उसे भी धक्का देकर गिरा दिया गया। राम बहादुर जबकि अपने को निर्दोष बताते हुए चिल्लाता रहा। पुलिस कर्मियों के द्वारा एक बाइक में बैठाकर ले जाने लगे, और बाइक पर ही उसे पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। गांव से हाईवे मार्ग पर पहुंचते ही अधेड़ राम बहादुर बाइक से गिरकर बेहोश हो गया। पुलिस के द्वारा बेरहमी दिखाते हुए अधेड़ को लात घूसो से मारकर मौके से छोड़कर फरार हो गए।
ग्रामीणों की मदद से बेहोश हुए अधेड़ को एंबुलेंस की सहायता से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।