रायबरेली-जिलाधिकारी ने गुरुवार को गोकना घाट का किया निरीक्षण

रायबरेली-जिलाधिकारी ने गुरुवार को गोकना घाट का किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली- जिलाधिकारी ने गुरुवार को गोकना घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने सावन मास में कांवड़ियों के गंगाजल लेने एवं श्रद्धालुओं के स्नान को लेकर घाटों की व्यवस्था परखी। इस दौरान उन्होंने घाटों पर लोगों की सुरक्षा के लिए मत्स्य पालन विभाग द्वारा नाविकों को उपलब्ध कराए गए सुरक्षा किट की बाबत जानकारी हासिल की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक समेत एसडीएम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गुरुवार को अचानक जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने गोकना घाट निरीक्षण किया। उन्होंने सावन मास व अधिमास में कांवरियों के जल लेने स्नानार्थियों के सुरक्षा व्यवस्था की बाबत पण्डों-पुजारियों व नाविकों से जानकारी हासिल की। डीएम ने नाविकों व गोताखोरों को मिले सुरक्षा उपकरणों के विषय उन लोगों से बात की। मत्स्य पालन विभाग की ओर से घाट पर लोगों की सुरक्षा के लिए वाटर ट्यूब, वॉटर प्रूफ जैकेट, मेडिकल किट, टार्च, बांस व रस्सी के किट दिए गए हैं। किट पाने वालों में रामकुमार निषाद, रामबाबू निषाद, अमित निषाद, आदित्य, रवींद्र निषाद से जानकारी ली। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से भी घाट की व्यवस्थाओं के संबंध में भी बात की। उन्होंने मातहतों को जलधारा में बैरिकेडिंग, घाट पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय महिलाओं के वस्त्र बदलने का स्थान समेत कांवरियों व स्नानार्थियों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी ने भी मातहतों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव व पुरोहित पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने डीएम से घाट पर प्रकाश व्यवस्था तथा श्मशान घाट पर शेड की व्यवस्था, सड़क का चौड़ीकरण  करवाने का अनुरोध किया। बताया कि बरसात के दौरान शव के अंतिम संस्कार में दिक्कतें आती हैं। गोकना घाट को पर्यटन स्थल सुंदरी करवाने के लिए समिति द्वारा धनराज जावेद किया गया। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, सीएचसी अधीक्षक, ग्राम प्रधान समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।