रायबरेली-सुनसान घर से बीस हजार रूपये कीमत का अनाज चोरी ?

रायबरेली-सुनसान घर से बीस हजार रूपये कीमत का अनाज चोरी ?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली- एक सुनसान घर में रखा बीस हजार रूपये कीमत का अनाज चोरों ने पार कर दिया । घटना की जानकारी अगले दिन सुबह हुई है । पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है । पुलिस घटना की जांच कर रही है ।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे चंदऊ मजरे पट्टी रहस कैथवल का है । गांव के समरजीत मौर्य का गांव में ही एक अन्य मकान है । जिसमें उन्होंने अनाज रखा था । शनिवार की रात इस घर में चोर घुस गए और घर में रखा 19 बोरा धान उठा ले गए । रविवार की सुबह जब वो अपने घर गए तो घर से अनाज गायब देखकर दंग रह गए । उन्होंने कोतवाली पहुंचकर इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी । कोतवाल अजय कुमार राय का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है , चोरों का पता लगाया जा रहा है।