रायबरेली-संदिग्ध अवस्था में एक किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम,,,,

रायबरेली-संदिग्ध अवस्था में एक किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम,,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र में घर के अन्दर दो सगी बहनों में से संदिग्ध अवस्था में एक किशोरी की मौत हो गई। सीएचसी में डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि की है।
        यह घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग किनारे स्थित मतरौली ग्राम सभा के बाबूगंज बाजार का है। गांव निवासी राजेंद्र कुमार की दो पुत्री खुशी 19 वर्ष व पलक 14 वर्ष व एक बेटा अभिषेक 17 वर्ष घर पर।  पर थे। राजेन्द्र कुमार अपनी पत्नी के साथ जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के टेकठा सरायें गांव अपनी ससुराल गया था। उसकी दोनों बेटियां घर पर थीं। बुधवार को दोपहर बाद उसकी बेटी पलक अचानक बेसुध अवस्था में घर के अन्दर मिली। उसे अचेत अवस्था में देखते ही उसकी बहन समेत पड़ोस में हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों ने बेटी की मौत की सूचना पिता राजेन्द्र को दी । राजेन्द्र ससुराल से भागकर अपनी पत्नी के साथ सीएचसी पहुंचा। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ला ने बताया कि मृत अवस्था में किशोरी को लाया गया था। 
ग्राम प्रधान अजय गुप्ता ने बताया कि मृतक ने गांव के ही जूनियर हाई स्कूल से इसी वर्ष कक्षा आठ उत्तीर्ण की है। 
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। किशोरी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने का असली कारण पता चल पाएगा।