रायबरेली-शराबी मामा ने अनायास ही गालीगलौज करते हुए भांजी की पिटाई,,,,,,

रायबरेली-शराबी मामा ने अनायास ही गालीगलौज करते हुए भांजी की पिटाई,,,,,,
रायबरेली-शराबी मामा ने अनायास ही गालीगलौज करते हुए भांजी की पिटाई,,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी



 ऊंचाहार-रायबरेली-शराबी मामा ने अनायास ही गालीगलौज करते हुए भांजी की पिटाई कर दी, पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।


मामला क्षेत्र के असलहापुर गाँव का है, गाँव निवासी रोशनी का कहना है कि उनकी माँ बुआ के घर गयी थी और बुधवार की सुबह वो दरवाजे पर बैठी थी तभी आरोप है कि उसका मामा शराब के नशे में आया और गालीगलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।