Raibareli-छात्र-छात्राओं को दिखाया गया चंद्रयान 3 का लाइव प्रसारण*

Raibareli-छात्र-छात्राओं को दिखाया गया चंद्रयान 3 का लाइव प्रसारण*
Raibareli-छात्र-छात्राओं को दिखाया गया चंद्रयान 3 का लाइव प्रसारण*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*विद्यालयों में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लिया भाग*

*चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर पहुंंचते ही खुशी से झूम उठे विद्यार्थी,भारत माता की जय घोष से गूँज उठे विद्यालय*



लालगंज-रायबरेली-बुधवार को चन्द्रशेखर मेमोरियल पब्लिक इन्टर कॉलेज लालगंज में चंद्रयान 3 का लाइव प्रसारण दिखाया गया!जिसमें सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया!पहले सभी ने चंद्रयान की सफलता हेतु माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना की!चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर पहुचते ही सभी खुशी से झूम उठे और भारत माता की जय घोष से संपूर्ण विद्यालय गूँज उठा!विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शुक्ला ने इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि आज का यह क्षण अविस्मरणीय है!आज भारत ने जो

 इतिहास रचा है हम सभी के लिए खुशी की बात है!इस मौके पर रोहित शर्मा,दिग्विजय सिंह,भावेश,संजय बाजपेई, कमलेश,दिनेश,शुभम,शैलेन्द्र, नीतू,गरिमा,मीनाक्षी,इन्दू,नेहा, अनामिका आदि शिक्षक,शिक्षिकाओं सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं!वहीं शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के इंटर कॉलेज अंबारा पश्चिम में छात्र-छात्राएं भारी संख्या में शाम 5 बजे से ही विद्यालय परिसर में उपस्थित हो गए!विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं ने चंद्रयान - 3 मिशन सॉफ्ट लैंडिंग का सीधा प्रसारण इसरो आफीसियल यूट्यूब चैनल पर देखा और सुना!चन्द्रयान लैण्डिंग के समय बच्चों ने जमकर तालियां बजाकर लैण्डिंग का स्वागत किया!प्रसारण के पश्चात प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा भी चन्द्रयान 3 सम्बन्धित आवश्यक जानकारी बच्चों के साथ साझा की गई!इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वामीनाथ,शिक्षक संजय मिश्रा,देवेश अग्निहोत्री, मनोज कुमार,मनोज गौतम, संदीप कुमार,जेपी सिंह,वीरेंद्र सिंह,रामचंद्र भारतीय,कर्मचारी जयशंकर,राजेंद्र,विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे!