रायबरेली-तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर रौंदा मौत, एक घायल,,,,

रायबरेली-तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर रौंदा मौत, एक घायल,,,,

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- ऊंचाहार कस्बा आए बाइक सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर  रौंद डाला। जिस घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 
       बैसन का नंदौरा मजरे लक्ष्मीगंज निवासी असलम कुरैशी घर पर बिजली की मोटर वाइंडिंग कर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को वह अपने बेटे अरमान कुरेशी के साथ बाइक से कस्बा आया हुआ था। तभी लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर गंदा नाला के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होते हुए उसे टक्कर मार कुचलते हुए आगे निकल गया। राहगीर व स्थानीय लोगों ने बाइक से पीछा कर चालक समेत डंफर पकड़ लिया। इस बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लगने से दो किलोमीटर दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई। ‌ पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल हुआ। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, यातायात बहाल कराया गया है। डंपर को चालक समेत हिरासत में लिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर विधि कार्यवाही की जाएगी।