रायबरेली-एसपी-सीडीओ ने तहसील दिवस में सुनी लोगों की शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

रायबरेली-एसपी-सीडीओ ने तहसील दिवस में सुनी लोगों की शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

कुल 38 शिकायतें आयीं,सात का तत्काल निस्तारण


रायबरेली- सीडीओ अर्पित उपाध्याय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने तहसील सलोन में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं।
   उनके सामने राजस्व विभाग से 21,पुलिस 05,विकास 06,नलकूप 01,सिचाई 01,पूर्ति विभाग 04 सहित कुल 38 शिकायतें आयीं।जिनमें से सात शिकायत का तत्काल निस्तारण करा दिया गया। अवशेष प्रकरण को संबंधित अधिकारियों को सौंपते  हुए निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। इनमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों में पूरी तरह सक्रियता बरती जाए और अगर कोई विवादित शिकायत है तो पुलिस प्रशासनिक संयुक्त टीम मौके पर भेज कर उस समस्या की जांच कर उसका समाधान कराया जाए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम, क्षेत्राधिकार यदुवेंद्र बहादुर पाल, जिला स्तरीय अधिकारी, सलोन तहसीलदार, नायब तहसीलदार व तहसील प्रशासन के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।