रायबरेली-लेखाकार के खिलाफ गुरुबख्शगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर

रायबरेली-लेखाकार के खिलाफ गुरुबख्शगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-ब्लाॅक कार्यालय में तैनात रहे लेखाकार के विरुद्ध लाखों रुपये के भुगतान से संबंधित पत्रावलियां गायब करने के मामले में गुरुबख्शगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

खंड विकास अधिकारी संजय कुमार कनौजिया की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है।

इसमें बताया गया कि वर्ष 2017-18 में क्षेत्र पंचायत सतांव के वार्षिक ऑडिट के समय लेखाकार दीपक कुमार मिश्रा ने तृतीय राज्यवित्त योजना, एसजीएसवाई एवं विधायक निधि से कराए गए कार्यों के भुगतान से संबंधी पत्रावलियां कई बार मांगने के बाद भी प्रस्तुत नहीं कीं। मामला विधानसभा की पंचायतीराज समिति के समक्ष पहुंचा।

समिति ने आरोपी लेखाकार के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके चलते लेखाकार के खिलाफ बीएनएस की धारा 316 (5) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि लेखाकार के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। बताया कि गायब पत्रावलियां जल्द बरामद की जाएंगी।