Raibareli-जय श्री राम के उद्घोष के साथ बजरंग दल ने मनाया विश्व हिंदू परिषद का 58 वां स्थापना दिवस..

Raibareli-जय श्री राम के उद्घोष के साथ बजरंग दल ने मनाया विश्व हिंदू परिषद का 58 वां स्थापना दिवस..

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-डलमऊ की ऐतिहासिक भूमि पखरौली रामलीला मैदान जहां डलमऊ के राजा डलदेव एवं जौनपुर के शासक शाहशर्की का युद्ध हुआ था ऐसे स्थान पर  विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम काआयोजन  जगदेव जी ने किया! कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र व राम दरबार पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन से हुई, कार्यक्रम में  प्रांतीय उपाध्यक्ष रामगोपाल त्रिपाठी जी ने कहा कि वर्ष 1964 में जन्माष्टमी के दिन मुंबई के संदीपनी आश्रम में द्वितीय सरसंघचालक भविष्य दृष्टा पूजनीय गुरु जी द्वारा सनातन धर्म को परिलक्षित करने हेतु विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई।विहिप समाज व राष्ट्र निर्माण हेतु हिंदुओं को जागृत करने का कार्य करता है। स्थापना दिवस कार्यक्रम में बजरंग दल जिला संयोजक योगेंद्र शुक्ला जी ने कार्यक्रम में पधारे गणमान्यों का स्वागत अभिनंदन किया ,कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अजय पांडे ने कहा कि यह समय हिंदुओं को संगठित रहने का है। बजरंग दल संयोजक योगेंद्र शुक्ला जी ने बताया कि कार्यक्रम में बजरंग दल नगर संयोजक महेंद्र जी, विहिप नगर अध्यक्ष संदीप जी, अमित मिश्रा जी, बचनेश जी , , ,  जिला मंत्री नीरज जी, सह मंत्री पंकज रावत जी ,प्रांत सेवा प्रमुख श्याम जी नगर उपाध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव जी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय व्यक्ति मौजूद रहे!