रायबरेली-उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया का कार्य सम्पन्न प्रधान पद के 8 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 2 लोगों ने नामांकन दाखिल

रायबरेली-उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया का कार्य सम्पन्न प्रधान पद के  8 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 2 लोगों ने नामांकन दाखिल

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया का कार्य सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रधान पद के लिए 8 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 2 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।
ब्लाक क्षेत्र की कंदरावां ग्राम पंचायत के प्रधान राजेश बहादुर सिंह व मुरारमऊ ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार का बीते दिनों निधन हो जाने पर दोनों पद रिक्त चल रहे हैं, शासन के निर्देश पर उपचुनाव की तारीख निश्चित कर दी गई है, जिसमें मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पर नामांकन प्रक्रिया का कार्य आरओ व एआरओ की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ, कंदरावां ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए आकांक्षा सिंह पुत्री स्व राजेश बहादुर सिंह के अलावा आँचल सिंह,अरविंद सिंह उर्फ पवन सिंह, रत्ना सिंह, आदर्श सिंह, जयसिंह, अमरेश सिंह, सोनम सिंह तथा मुरारमऊ ग्राम पंचायत से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए शिवमोहन व ललित कुमार निवासी पट्टी रहस कैथवल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
6 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 8 सितंबर को ब्लाक मुख्यालय पर मतगणना होगी।
रिटर्निंग ऑफिसर व जिला गन्ना अधिकारी सजंय कुमार ने बताया कि प्रधान पद के लिए 8 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और गुरुवार को नामांकन पत्रों की वापसी के साथ उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगे।