Raibareli-दो बच्चो की मां अपने प्रेमी देवर के साथ नहर में लगाई छंलाग

Raibareli-दो बच्चो की मां अपने प्रेमी देवर के साथ नहर में लगाई छंलाग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: रायबरेली जिले में दो बच्चो की मां अपने प्रेमी देवर के साथ शारदा नहर में छलांग लगा दी, सूचना पर पहुँची पुलिस व गोताखोर दोनों की तलाश में जुट गए गई।

दरअसल रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के रहने वाले संतोष का विवाह संगीता (30 वर्ष )से हुआ था, संगीता के दो छोटे छोटे बच्चे है, आज दोपहर को संगीता ने अपने देवर अमन के साथ भदोखर थाना क्षेत्र स्थित भाव के पास  शारदा में एक साथ छलांग लगा दी, दोनों के एक साथ नहर में कूदने से आस पास मौजूद लोगो ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों को मदद से दोनों की तलाश शुरू कर दी है पर अभी तक दोनों का कही कोई पता नहीं चल सका है।

संगीता का अपने ही चचेरे देवर अमन के साथ चल रहा था प्रेम संबंध

जानकारी के अनुसार संगीता का उसके ही चेचेरे देवर अमन के साथ बीते कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था और दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई पर उसमें सफल न होने पर दोनों ने एक साथ जान देने की ठान ली, बताया जा रहा है कि दोपहर में दोनों घर से अलग अलग निकले और रास्ते मे अमन अपनी प्रेमिका भाभी को लेकर शारदा नहर पहुँचा और अचानक बात करते करते दोनों शारदा नहर में कूद गए।

पुलिस व गोताखोर दोनों की तलाश में जुटी

घर की सूचना पर पहुँची पुलिस व गोताखोरों ने बाइक के जरिये दोनों की शिनाख्त की और गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है।