रायबरेली-गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान खोदे गये गड्ढे में मिला श्रमिक का शव,,,,,

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान खोदे गये गड्ढे में मिला श्रमिक का शव,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-रोहनिया ब्लाक क्षेत्र के लक्ष्मनगंज गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में खोदे गए गढ्ढे में श्रमिक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
गंगा एक्सप्रेसवे मे मृतक श्रमिक रिंकू 26 वर्ष के साथ काम करने वाले रोहित कुमार, विनोद, नीरज, मनोज कुमार, पंकज ने बताया कि रिंकू बुलंदशहर जिले के जहांगीरा बाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुकसाना गांव का रहने वाला था । जो शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे साथ मे खाना खा कर लेटे हुए फोन पर बात कर रहा था ।थोडी देर बाद बात  शौच जाने की बात कह कर निकला था ।जिसके वापस न लौटने पर रात में दो बजे तक खोजबीन करने के बाद  हम लोग सो गए, शनिवार को सुबह उसका शव पास के गढ्ढे में पड़ा हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
 कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे में काम कर रहे श्रमिक का गड्ढे में भरे पानी में उतराता हुआ मिला है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।