Raibareli-बीजेपी नेता ने अग्नि पीड़ित परिवार का जाना हाल,दी सहायता राशि

Raibareli-बीजेपी नेता ने अग्नि पीड़ित परिवार का जाना हाल,दी सहायता राशि
Raibareli-बीजेपी नेता ने अग्नि पीड़ित परिवार का जाना हाल,दी सहायता राशि

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-बीजेपी नेता ने अग्नि पीड़ितों का जाना हाल दी सहायता राशि सूचना पाकर मौके पर पहुँचे जिला उपाध्यक्ष अनुष्ठान सिंह आपको बता दे दो दिन पहले डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे राना गाँव मे संधिग्ध परिस्थितियों में आग गई थी आग योग गयी थी आग की चपेट में कई घर आ गए थे एक मवेसी की जलकर मौत भी हो गयी थी और कई मवेसी घायल भी हो गयी थे वही सूचना पाकर मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनुष्ठान सिंह जहाजी मौके पर पहुंचे और अग्नि पीड़ितों से मुलकात की और सभी लोगो को सहायता राशि प्रदान की वहीं जिला उपाध्यक्ष अनुष्ठान सिंह जहाजी ने सभी लोगो का हाल जाना और जो भी सरकार की तरफ से सहयोग व सहायता राशि दिलवाने का आश्वाशन दिया वही इस मौके पर भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष महेंद्र पटेल जिला सदस्य भाजपा बॉबी पंडित ग्राम प्रधान  जितेंद्र पटेल सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे ।।