लखनऊ: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक मिलने वाली स्कॉलरशिप की बंद
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
लखनऊ. केंद्र सरकार ने मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक मिलने वाली स्कॉलरशिप को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने मदरसों कक्षा 1 से 8 तक स्कॉलरशिप को बंद करने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। बता दें, 9वीं और 10वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती रहेगी।
बताया जा रहा है, केंद्र सरकार का मानना है कि कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई मुफ्त है, मदरसों में मिड डे मील और किताबों भी फ्री मिलती है। ऐसे में सरकार ने छात्रवृत्ति बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि 9वीं और 10वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती रहेगी।
केंद्र सरकार ने मदरसों में मिलने वाली स्कॉलरशिप बंद कर दी है। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 1000 छात्रवृत्ति मिलती थी, वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक कोर्स के हिसाब से छात्रवृत्ति मिलती थी। बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही स्कॉलरशिप बंद कर चुकी थी। पिछले साल 4 से 5 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति मिली थी।