Raibareli-मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

Raibareli-मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली -विकासखंड क्षेत्र में शनिवार को राजामऊ गांव में शहीद स्मारक पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने धरना देकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार के समक्ष रखा है । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल मन की बात करते हैं । इससे जनता की समस्याओं का निराकरण व आवश्यकताऐ नहीं पूरी  कभी नहीं होंगी । अफसरशाही, बेरोजगारी , महंगाई , भ्रष्टाचार के जाल में देश जकड़ा हुआ है । कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश चौधरी ने कहा कि भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे शब्द जाल को जनता समझ रही है । आर्थिक असमानता को बढ़ावा मिल रहा है । लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं । किसान आवारा मवेशियों से त्रस्त आ


 चुका है । कांग्रेसी नेताओं ने राजामऊ स्थित विशेश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय के भवन का जीर्णोद्धार , महंगाई पर रोक , किसानों को आवारा पशुओं से निजात , राजामऊ रजबहा में पानी की क्षमता को बढ़ाना , इचौली माइनर की सफाई , गरीबों को आवास संबंधी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है । इस मौके पर सुशील कुमार , अमर सिंह चौधरी , रमाकांत मिश्रा , मुन्ना सिंह , गोकरण चौधरी , अनुज द्विवेदी, बबलू बाजपेई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।