जेवर बेचने से मना किया तो पति ने पत्नी को पीटा

जेवर बेचने से मना किया तो पति ने पत्नी को पीटा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली - बछरावां कस्बे के किला मुहल्ला की रहने वाली अनीशा पत्नी अजय कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पति ने उससे जेवर बेचकर पैसे देने की मांग । जिसको लेकर जेवर बेचने से मना कर दिया । यह सुनकर अजय आग बबूला हो गया । उसने चारित्रिक आरोप मढ़ते हुए मारपीट शुरू कर दी । कुछ ही देर में जान से मारने की धमकी देते हुए कही चला गया । पूर्व में भी पति कई बार मारपीट की घटनाएं कर चुका है । अनीशा ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति के अन्य महिलाओं के साथ नाजायज संबंध भी हैं । उन्हीं के कहने पर ऐसी घटनाएं कृत हो रही हैं । थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है । कार्यवाही चल रही है ।