रायबरेली-तीन माह बाद भी नहीं खुल पाया पचखरा गांव में हुई लाखों की चोरी का राज

रायबरेली-तीन माह बाद भी नहीं खुल पाया पचखरा गांव में हुई लाखों की चोरी का राज

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-बीते अगस्त माह में क्षेत्र के गांव पूरे बनियन मजरे पचखरा गांव के तीन घरों में हुई चोरी का राज तीन माह बाद भी नहीं खुल पाया है । पीड़ित आज भी पुलिस की चौखट पर चक्कर लगा रहे हैं , किंतु पुलिस चोरी का पर्दाफाश करने में रुचि नहीं ले रही है ।
            घटना बीते माह दस अगस्त की है ।कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे बनियन मजरे पचखरा  गांव के शिव मोहन सिंह बघेल , राजू सरोज और कल्लू गुप्ता के घरों में  चोर एक एक करके घुसे । बड़े आराम से चोरों ने एक एक घर को खंगाला । घरों से चोरों ने नगदी और आभूषण से भरे बक्से उठा लिया । उसके बाद बड़े आराम से बाहर निकल गए । अगले दिन सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखकर दंग रह गए । गांव में एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई थी । घटना में  शिव मोहन सिंह के घर से 28 हजार रुपए नगद और 60 हजार रुपए कीमत के जेवरात , राजू सरोज के यहां से डेढ़ लाख रुपए कीमत के जेवरात और 45 हजार रुपए नगद तथा कल्लू गुप्ता के यहां से 20 हजार रुपए कीमत के जेवरात और 20हजार रुपए नगद चोरी हुए थे । यह बड़ी वारदात पुलिस की फाइलों में दफन है । आजतक इन घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है । कोतवाली के कोतवाल बदल गए , उम्मीद थी कि नई व्यवस्था पुरानी घटनाओं के खुलासे में रुचि लेगी , किंतु पीड़ितों की उम्मीद अब धूमिल हो रही है । पीड़ित आज भी कोतवाली के चक्कर इस आशा से लगा रहे है कि शायद चोरों का पता लग जाए , किंतु अब यह आशा निराशा में बदल रही है । उधर कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि घटना के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है ।