रायबरेली-प्रयागराज से आने वाली ट्रेनें क्यों हो रही लेट , जाने पूरी वजह,,,,,?

रायबरेली-प्रयागराज से आने वाली ट्रेनें क्यों हो रही लेट , जाने पूरी वजह,,,,,?

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली-प्रयागराज में कुंभ से पहले रेल और सड़क यातायात को दुरुस्त करने की कवायद तेज है । जिसमें प्रयाग स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है । इसका असर रेल संचालन पर पड़ा है , और प्रयागराज से आने वाली ट्रेनें काफी विलंब से पहुंच रही है ।
      इस समय प्रयागराज में कुंभ की तैयारी को लेकर काफी काम चल रहा है। प्रयागराज महानगर के अलावा प्रयागराज जाने वाले सड़क और रेल मार्ग के दुरुस्तीकरण  का भी काम चल रहा है ।प्रयाग स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है ।इसके लिए वहां नए प्लेटफार्म तैयार किया जा रहे हैं ।पुराने प्लेटफॉर्मों की मरम्मत भी हो रही है। जिसका असर रेल संचालन पर पड़ा है। बताया जाता है कि प्रयाग का केवल दो प्लेटफार्म रेल संचालन में प्रयोग के लिए लाया जा रहा है। इसके कारण ट्रेनें विलंबित हो रही हैं। जिसका परिणाम यह है कि प्रयागराज से आने वाली ट्रेन ऊंचाहार में करीब 3 घंटे विलंब से पहुंच रही है ।रविवार को प्रयागराज से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से ऊंचाहार पहुंची है। प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस भी करीब डेढ़ घंटे विलंब से ऊंचाहार पहुंची है ।इसी तरह कानपुर प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन भी करीब 2 घंटे विलंब से ऊंचाहार पहुंची है ।सोमवार को भी ट्रेनें काफी विलंब से ऊंचाहार पहुंची है ।ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक विनोद त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज में निर्माण कार्य होने के कारण ट्रेनें विलंब से आ रही हैं।