रायबरेली-मिट गया 1240 मीटर लंबे नाला , 700 मीटर का अब पक्का निर्माण

रायबरेली-मिट गया 1240 मीटर लंबे नाला  , 700 मीटर का अब पक्का निर्माण

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -तहसील परिसर से जल निकासी के लिए 12 साल पहले खोदा गया 1240 मीटर लंबा नाला देखरेख के अभाव में खत्म हो गया , अब इसमें 700 मीटर लंबे नाले का जिला पंचायत द्वारा पक्का निर्माण कराया जा रहा है तो इसकी उपयोगिता पर सवाल उठ रहा है । 
          क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास तहसील मुख्यालय बनने के बाद उसमें जलभराव की समस्या थी । बरसात के दिनों में तहसील परिसर में भारी जल भराव हो जाता था । इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उस समय खोजनपुर गांव की प्रधान रही माधुरी कौशल ने बड़ी पहल की और मनरेगा द्वारा तहसील परिसर से लेकर गंदा नाला तक कुल 1240 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया था । समुचित बजट न होने के कारण यह नाला कच्चा था । जो कुछ समय बाद मिट्टी भर जाने के कारण खत्म हो गया । इस नाले की देखरेख न पाने से कई स्थानों पर नाले का अस्तित्व भी खत्म हो गया । अब इस नाले का खोजनपुर गांव से गंदा नाला तक पक्का निर्माण कराया जा रहा है , किंतु इससे पूरी समस्या का हल नहीं होगा । ग्रामीणों का कहना है कि यदि तहसील परिसर से गंदा नाला तक पूरा निर्माण हो तभी समस्या समाप्त होगी । आधा नाला बनने से खोजनपुर गांव तक का पानी तो निकल जाएगा , किंतु तहसील परिसर और तहसील विद्युत उपकेंद्र की समस्या जस की तस बनी रहेगी । पूर्व प्रधान लालचंद कौशल का कहना है कि जब तक तहसील परिसर से गंदा नाला तक पक्का नाला नहीं बनेगा , तब तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाएगा ।