Raibareli-शहीदों का माल्यार्पण कर दो मिनट का रखा मौन*

Raibareli-शहीदों का माल्यार्पण कर दो मिनट का रखा मौन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*बीती 23 दिसंबर को सिक्किम में सेना का वाहन असंतुलित होकर खाई में गिरने से 16 जवान हुए थे शहीद*

सरेनी-रायबरेली-बीती दिनांक 23 दिसंबर को सिक्किम में सेना का वाहन असंतुलित होकर खाई में गिरने से 16 जवान शहीद हुए! उनकी याद में सोमवार को सरेनी क्षेत्र के सभी जवानों ने और गौरव सेनानी वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा शहीद स्मारक सरेनी में दो मिनट का मौन रखा गया और शहीदों के नाम के ऊपर माल्यार्पण किया और भगवान से निवेदन किया कि मृतक शहीदों के परिवार को इस दुख को सहन करने की ताकत प्रदान करे!इस अवसर पर कैप्टन दिनेश कुमार सिंह रिटायर्ड वाइस प्रेसिडेंट गौरव सेनानी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश और एसीपी एनबी सब. संजय कुमार सिंह महामंत्री की मौजूदगी में आयोजन किया गया और इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेंद्र बहादुर सिंह,हवलदार संतोष तिवारी हवलदार जितेंद्र बहादुर सिंह हवलदार दीपक सिंह सूबेदार राम सरन,हवलदार शासीधार सिंह,नायक राम मोहन प्रसाद सर्जेंट एपी तिवारी एलएसी विजय हवलदार सुरेन्द्र सिंह हवलदार संग्राम सिंह लक्ष्मण सिंह प्रभात त्रिलोकचंदी चंदन सिंह राठौर रिंकू सिंह विजय प्रधान मुन्ना सिंह राम देव फौजी आदि उपस्थित रहे!इस अवसर पर थाना सरेनी के वर्तमान कोतवाल हरिकेश सिंह ने शहीद परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट किया!साथ ही गौरव सेनानी वेलफेयर एसोसिएशन वीर नारी अध्यक्ष नेहा श्रीवास्तव पत्नी मेजर स्वप्निल श्रीवास्तव ने भी शहीदों और उनके परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की!