रायबरेली-वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर संबंधित धाराओं में केस किया दर्ज,,,,

रायबरेली-वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर संबंधित धाराओं में केस किया दर्ज,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली -सोमवार की शाम रतापुर मजरे कंदरावा गांव में हरे पेड़ों के कटान की सूचना पर वन दरोगा ने वनरक्षक के साथ मौके पर पहुंच लकड़ी को कब्जे लिया। वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
       रतापुर मजरे कंदरावा गांव में लकड़ी ठेकेदार द्वारा मजदूरों के साथ सागौन के प्रतिबंध हरे पेड़ों की कटान की जा रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा दिनेश चंद्र गुप्ता ने वनरक्षक बृजेश कुमार के साथ मौके पर पहुंच काटी गई लकड़ी को कब्जे में लेकर पिकअप लेकर कोतवाली ले आए। जिसके बाद वनरक्षक ने तहरीर देकर लकड़ी ठेकेदार समेत चार मजदूरों पर केस दर्ज कराया है। वन दरोगा दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि लकड़ी ठेकेदार द्वारा 20 हरे सागौन के पेड़ काटे गए थे। जिसे तीन पिकअप समेत कोतवाली लाया गया है।
 कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि वनरक्षक बृजेश कुमार की तहसील पर डलमऊ थाना अंतर्गत कंधरपुर निवासी लकड़ी ठेकेदार दिनेश कुमार तथा अशोक कुमार, रमेश कुमार, गुलाम अली के विरुद्ध वन अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।